Maharajganj

जनपद के 19 लाख 50 हजार मतदाताओं तक पहुंचेगा मतदाता आमंत्रण पत्र,'मतदान करे महराजगंज'अभियान के तहत बताया जाएगा लोकतंत्र और मतदान का महत्व


महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:- जनपद में व्यापक स्तर पर चलाये जा रहे मतदाता जागरूकता अभियान "मतदान करे महराजगंज" के अंतर्गत जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सत्येन्द्र कुमार द्वारा 03 मार्च को जनपद में होने वाले मतदान हेतु मतदाताओं को आमंत्रित करने के लिए मतदाता आमंत्रण पत्र जारी किया गया। आमंत्रण पत्र में जिलाधिकारी महोदय द्वारा मतदाताओं को लोकतंत्र और मतदान का महत्व बताया गया है और उनसे 03 मार्च को मतदान करने का आग्रह करते हुए मतदान केंद्र आने के लिए आमंत्रित किया गया है। पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में चल रहे मतदाता जागरूकता अभियान की कड़ी में जनपद के सभी मतदाताओं के लिए आमंत्रण पत्र तैयार किया गया है, जिसके माध्यम से  हम सभी मतदाताओं से अनुरोध कर रहे हैं कि वे 03 मार्च को मतदान करने जरूर जाएं। उन्होंने कहा कि जनपद के 06 लाख परिवारों में कुल 19 लाख 50 हजार मतदाता हैं। हम अपनी निगरानी समितियों के माध्यम से सभी परिवारों तक मतदाता पर्ची और वोटर इन्फॉर्मेशन गाइड के साथ इस आमंत्रण पत्र को भेजेंगे। जिलाधिकारी ने कहा कि चुनाव आयोग द्वारा वोटिंग प्रक्रिया में छोटा सा संशोधन किया गया है और इस बार मतदाता पर्ची से फ़ोटो को हटा दिया गया है। अब यह पहचान पत्र के रूप में प्रयोग नहीं किया जा सकेगा। इसलिए सभी मतदाताओं से अनुरोध है कि वे मतदाता पर्ची के साथ एपिक कार्ड या चुनाव आयोग द्वारा निर्धारित 12 पहचान पत्रों में कोई एक पहचान पत्र लेकर ही वोटिंग करने जायें।  अपर जिलाधिकारी डॉ. पंकज कुमार वर्मा ने भी मतदाताओं से वोट डालने की अपील की और कहा कि मतदान एक जागरूक नागरिक की पहचान है और जागरूक नागरिक ही लोकतंत्र को सुरक्षित रखने में सक्षम होते हैं। इस अवसर पर स्वीप प्रभारी और जिला विद्यालय निरीक्षक अशोक कुमार सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी सुधीर पांडेय, जिला सूचना अधिकारी प्रभाकर मणि त्रिपाठी, पी.ओ. डूडा प्रदीप शुक्ला, ए.एम.ओ. प्रदीप तिवारी समेत कलेक्ट्रेट परिसर के कर्मचारी व मीडिया के लोग उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें : चार उपनिरीक्षक सहित 14 के तबादले, अंकित सिंह बने सोनौली के चौकी इंचार्ज